"कांग्रेस में 'निपटो-निपटाओ' की राजनीति खत्म हो तो सत्ता में लौट आएगी पार्टी" पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह टीएस बाबा ने दिया जवाबअंबिकापुर , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी मतभेदों को लेकर फिर एक बार बयानबाज़ी तेज हो गई है।
रामानुजगंज से पार्टी के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने बुधवार को अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कभी भारतीय जनता पार्टी से नहीं हारती, कांग्रेस के लोग आपस में 'निपटो-निपटाओ' का खेल बंद कर दें तो कांग्रेस फिर से सत्ता में लौट आएगी।"पूर्व विधायक ने कहा कि जब राहुल गांधी ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं से पूछा कि कांग्रेस सत्ता में क्यों नहीं लौट पा रही, तब उन्होंने साफ कहा था कि "आप छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं को ठीक कर दीजिए और यह निपटो-निपटाओ का खेल खत्म करा दीजिए, सरकार अपने आप बन जाएगी।"उन्होंने कहा कि जनता आज भी कांग्रेस की सरकार चाहती है लेकिन समस्या यह है कि पार्टी का हर वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है। उन्होंने सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे नेता हैं मगर उनका दृष्टिकोण सरगुजा संभाग से ऊपर नहीं उठ पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित