रायपुर , नवंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आज से तीन दिवसीय 60वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक ((डीजीपी-आईजी) सम्मेलन शुरु होगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
गृह विभाग से मिली सूचना के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी आज सुबह रायपुर पहुंचे, जबकि श्री अमित शाह गुरुवार देर रात राजधानी पहुंचे थे।
श्री शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कई वरिष्ठ नेताओं ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने की संभावना है।
''विकसित भारत: सुरक्षा आयाम'' विषय पर आधारित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सुरक्षित भारत के लिए भविष्य का रोडमैप तैयार किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल मोर्चा, महिला सुरक्षा, पुलिसिंग में फोरेंसिक और एआई के उपयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। देश के विभिन्न राज्यों और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी यहां प्रेजेंटेशन भी देंगे।
यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है, जिसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। देशभर से डीजीपी , पुलिस आयुक्त, आईजी, एडीजी, आईबी सहित शीर्ष सुरक्षा प्रमुख रायपुर पहुंचे हैं। अपराध नियंत्रण पर संयुक्त दिशा-निर्देशों के लिए एक मॉडल स्टेट भी चयनित किया जा सकता है। पिछले वर्ष यह सम्मेलन भुवनेश्वर में हुआ था।
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
आईआईएम रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा संभाल रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों, इंटेलिजेंस और राज्य पुलिस के बीच समन्वय को भी मजबूत किया गया है।
प्रधानमंत्री के लिए एम-1 और गृह मंत्री के लिए एम-11 में आवास की व्यवस्था की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित