सक्ति , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा नगर में इन दिनों पारंपरिक लोकनृत्य सुआ नृत्य की धूम देखने को मिल रही है।
नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 9 स्थित सारथी मोहल्ले की महिलाएं घर-घर जाकर सुआ नृत्य प्रस्तुत कर रही हैं। इस पारंपरिक नृत्य के माध्यम से वे न केवल आनंद और उल्लास बिखेर रही हैं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रही हैं।
शनिवार को मोहल्ले में आयोजित सुआ नृत्य कार्यक्रम में महिलाओं ने बांस की टोकरी में सुआ (तोते) की प्रतीक मूर्ति रखकर उसके चारों ओर घेरा बनाते हुए नृत्य किया। गीतों में प्रेम, विरह, फसल और लोकजीवन के भाव झलक रहे थे। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं गीतों की लय पर थिरकती नजर आईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित