जशपुर , दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में छह और सात दिसंबर की दरमियानी रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रेलर चालक को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया।

इस हादसे में एक कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में कार में सवार पांच युवकों की ही मौत हो गयी थी। घटना के बाद से फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और उसे दुलदुला (जिला जशपुर) क्षेत्र से सोमवार को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार को एसएसपी कार्यालय से यह जानकारी मिली। घटना पंडरीपानी मोड़, राष्टीय राजमार्ग 43 पर हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित