चिरमिरी, अक्टूबर 07 -- थाना चिरमिरी पुलिस ने हल्दीबाड़ी से नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 19 नशीले इंजेक्शन और 22 टैबलेट बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी आर. एन. गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपियों को नशीला पदार्थ बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। चिरमिरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नशीले इंजेक्शन और टैबलेट की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा, "हमें मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हल्दीबाड़ी में कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामग्री के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।"इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित