अंबिकापुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दरिमा थाना क्षेत्र के कुम्हरता में आज एक घर के भीतर दंपति की लाश खून से लथपथ हालत में मिली है।

मृतकों की पहचान रीमा और उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में हुई है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कुम्हरता गांव में रहने वाले एक दंपती का कुछ दिन से पता नहीं चल रहा था और उनके घर से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा था ना ही वो कई दिन से दिख रहे थे। पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस घर पहुंची तो अंदर दंपती की लाशें मिलीं। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित