सुकमा , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग का भी प्रभार है, ने बुधवार को किस्टाराम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास बैंक की एक शाखा का उद्घाटन किया है। ग्राम- किस्टाराम, सुकमा जिला मुख्यालय से 156 किलोमीटर दूर है। किस्टाराम के नजदीक तेलांगना राज्य की सीमा है।

स्थानीय लोगों में बैंक की शाखा को लेकर उत्सुकता देखी गई है। सुदूर इलाके में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय लोगों से पूछा आप लोगों में से कौन- कौन बैंक में खाता खुलवाने वाले हैं। गृहमंत्री ने यहां शाखा प्रबंधक और बैंक स्टॉफ के लोगों से बात करके उनकी जरूरतों के बारे में पूछा है, तथा उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा और दूसरी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप भी शामिल हुए हैं। उद्घाटन से पहले अतिथियों का स्वागत किया गया। जनपद अध्यक्ष कुसुमलता कवासी ने बस्तर सांसद महेश कश्यप और गृहमंत्री विजय शर्मा का स्वागत किया है।

बैंक की यह शाखा नियद नेल्लार योजना के कारण संभव हो सकेगी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल उन्मूलन के साथ ही नक्सल उन्मूलन वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से लागू करने/पहुंचाने का फैसला किया है। नियद नेल्लार (मेरा सुंदर गांव)। योजना के चलते सुरक्षा और आम नागरिकों को सारी सुविधाओं को देने की कोशिश कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित