रायपुर, नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नवा रायपुर के सेक्टर-20 में ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित 'शांति शिखर रिट्रीट सेंटर - एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड' का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती, अतिरिक्त महासचिव डॉ. राजयोगी बीके मृत्युंजय और रायपुर क्षेत्र की संचालिका बीके सविता सहित कई वरिष्ठ संत उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिकता को समाज परिवर्तन का माध्यम बताते हुए कहा कि भारत की परंपरा में 'शांति' केवल एक विचार नहीं बल्कि जीवन का संस्कार है।

सात वर्षों के अथक प्रयासों से तैयार यह भव्य रिट्रीट सेंटर जोधपुर के गुलाबी पत्थरों से बना है, जो ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा इस शैली में निर्मित विश्व की पहली इमारत है। 'प्रेस टेंसाइल बीम' तकनीक से बने इस भवन को 150 से अधिक ट्रकों में लाए गए पिंक स्टोन से तैयार किया गया है।

लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैला यह पांच मंजिला भवन 105 फीट ऊंचा, 150 फीट चौड़ा और 225 फीट लंबा है। राजस्थानी स्थापत्य शैली में निर्मित इस केंद्र में 2000 लोगों की क्षमता वाला वातानुकूलित ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, मेडिटेशन रूम, अतिथि गृह, डायनिंग हॉल और वीडियो थिएटर जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

संस्थान के सदस्यों ने 'शांति शिखर' के निर्माण में विशेष भूमिका निभाई। वर्ष 2018 से जुड़े 11 हजार से अधिक सदस्यों ने प्रतिदिन न्यूनतम एक रुपये का दान देकर इसे साकार किया। निर्माण कार्य की नींव तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके कमला के मार्गदर्शन में रखी गई थी, जबकि इंदौर जोन के पूर्व निदेशक राजयोगी ओम प्रकाश भाई के संकल्प ने इसे साकार रूप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित