रायपुर , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (कार्यकारी) उत्तम जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था स्वयं इलाज की मोहताज है और वर्षों से अपने ही उपचार के लिए संघर्ष कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की उपेक्षा कर रही है, जिसके कारण प्रदेश में निजी अस्पतालों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और आम जनता मजबूरन महंगे इलाज की ओर धकेली जा रही है।
श्री जायसवाल ने दावा किया कि प्रदेश के 9 जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा नहीं है, जबकि 12 जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। कई अस्पतालों में स्थायी डॉक्टरों की कमी, आवश्यक दवाओं और जीवनरक्षक औषधियों की अनियमित आपूर्ति, जर्जर भवन और खराब साफ-सफाई की स्थिति बनी हुई है। आपातकालीन सेवाओं और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था न होने से मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित