रायपुर , जनवरी 10 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक विज्ञापन कारोबारी के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

न्यू राजेंद्र नगर थाना में रहने वाले मृतक कारोबारी की पहचान विज्ञापन एजेंसी के संचालक विश्वरंजन पुरोहित के रूप में हुई है। शनिवार सुबह न्यू राजेंद्र नगर स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विश्वरंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ इसी फ्लैट में निवासरत थे। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार कारोबारी हाल के दिनों में व्यवसायिक नुकसान के चलते मानसिक तनाव में थे, हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक पहलू के संकेत नहीं मिले हैं, फिर भी सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों और परिचितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित