राजनांदगांव , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजनांदगांव पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभूतपूर्व जनजागरण अभियान की शुरुआत की है। 'ट्रैफिक-वार' नामक इस अभियान ने शहर की सड़कों को जागरूकता के रंगों से सजा दिया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप की टीम ने शहर के हर चौक-चौराहे पर बैनर, पोस्टर, स्टिकर और पाम्पलेट्स से जागरूकता फैलाई।

सबसे अनोखी पहल रही ऑटो स्टेपनी ब्रांडिंग, जिसके तहत ऑटो रिक्शा के पीछे लगे स्टेपनी टायरों पर ट्रैफिक नियमों से जुड़े स्लोगन लगाए गए हैं।

अभियान का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल में हुआ, जहां जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर में शामिल करीब 200 शिक्षकों को यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण दिया। अब ये शिक्षक अपने विद्यालयों और समाज में 'ट्रैफिक गुरु' बनकर छात्रों को सुरक्षित यात्रा का संदेश देंगे।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे वाहन चलाते समय नियमों का सख्ती से पालन करें। पुलिस का संदेश स्पष्ट है: स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी दुर्घटनाओं से बचाएँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित