प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में सहकारी समिति कर्मचारियों का कलेक्टोरेट घेरावधमतरी , नवम्बर 20 -- छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने गुरुवार को संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र साहू की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। करीब दो सौ कर्मचारी हाथों में बैनर-प्लेकार्ड लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए।
गौरतलब है कि सहकारी समिति कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी दौरान धान खरीदी कार्य में बाधा उत्पन्न होने के आरोप में संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 19 नवंबर को कुरुद पुलिस ने एस्मा के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
संघ के महासचिव ईश्वर श्रीवास ने आरोप लगाया कि सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए प्रदेशाध्यक्ष को गलत तरीके से गिरफ्तार कर रही है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर तत्काल रिहाई की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित