गरियाबंद , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ़-ओडिशा अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र में स्थित सोनाबेड़ा के समीप एक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में तैनात जवान का शुक्रवार देर रात आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार ढेकूनपानी स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ जवान गोपीनाथ सबर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित