नयी दिल्ली, सितम्बर 25 -- कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जिला स्तर पर संगठन सृजन अभियान के तहत गुरुवार को यहां तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए गठित पर्यवेक्षकों की बैठक की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए बनाये गये पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई।

पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई इस बैठक में श्री खरगे के साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। इस दौरान पर्यवेक्षकों के सुझावों को सुना गया और किस नेता को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाना इसका विवरण पर्यवेक्षकों से मांगा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित