भानपुरी/बस्तर, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भानपुरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क तहस-नहस करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात हुई इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश से लाई जा रही 495 लीटर शराब के साथ-साथ तीन वाहन और नौ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनका कुल अनुमानित मूल्य 18 लाख 12 हजार रुपये है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में की गई। एक विश्वसनीय सूत्र के आधार पर, भानपुरी पुलिस की एक टीम ने फरसागुड़ा-मुरकुची मार्ग पर तीन वाहनों के एक काफिले को रोका। जांच में वाहनों से मध्य प्रदेश राज्य निर्मित 'गोवा व्हिस्की' की 55 पेटियाँ (कुल 2750 बोतल) बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपियोें में मयंक गनवीर (23), अमन राय (25) धनराज सिंह ठाकुर उर्फ लाला ( 26), चिराग यादव उर्फ चिकू (19), हूपेंद्र नाग ( 28), जितेंद्र कुर्रे उर्फ कल्लू (30) प्रमेंद्र कुर्रे उर्फ छोटू (24) है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित