रायपुर , अक्टूबर 27 -- देशभर में आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग और अन्य शहरों के छठ घाटों पर सोमवार शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सूर्यास्त के समय घाटों पर व्रती महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सूर्य को अर्घ्य देती हुयी नजर आयीं।
रायपुर के महादेव घाट पर सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। व्रती महिलाओं ने घाट की सीढ़ियों पर दीप जलाकर सूर्य देव की आराधना की। घाट पर सजावट, गीत-संगीत और लोकभक्ति का माहौल बना रहा।
विशेष बात यह रही कि इस बार बनारस से आए पुजारी मंडल ने पारंपरिक विधि से खारुन मइया की महाआरती कराई। आरती के दौरान घाट पर 'जय छठी मइया' के जयकारे गूंजते रहे।
व्रती महिला तृष्णा मिश्रा ने कहा , "छठ पूजा हमारी संस्कृति की आत्मा है। इसमें प्रकृति, सूर्य और जल की आराधना की जाती है। हम सालभर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए यही व्रत करते हैं। आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न होगी।"महादेव घाट के अलावा टेलीबांधा तालाब, गुढ़ियारी तालाब, खारुन तट और तेलीबांधा सरोवर में भी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की विशेष व्यवस्था की थी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित