पटना , अक्टूबर 21 -- छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिये कड़े इंतजाम किये हैं।
पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और दानापुर रेलवे स्टेशन पर 22 अक्टूबर से तीन पालियों में 30 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं।
पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को रेलवे प्रशासन से समन्वय बनाकर यात्रियों के प्रवेश और निकास को सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है।
वहीं सिविल सर्जन को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल टीम, जीवन रक्षक दवाएं और एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को स्टेशनों के आसपास अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र सुनिश्चित करने और अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश मिला है।
किसी भी आपात स्थिति में यात्री 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) या डायल 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन मिलकर छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिये सतर्क और सक्रिय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित