रायगढ़ , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा रायगढ़ जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर राज्य सरकार के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का दौरा किया और पूजा-अर्चना में शामिल होकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
श्री चौधरी ने व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "सूर्य उपासना के इस पावन अवसर पर अपनों के बीच आकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। रायगढ़ की जनता ने मुझे जो स्नेह और प्रेम दिया है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। रायगढ़ के हर सुख-दुख में मैं हमेशा उनके साथ हूं।"इस दौरान मंत्री ने छठ घाटों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आगे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में छठ घाटों की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे अपने विधायक को देखकर लोग काफी उत्साहित नज़र आए। पूरे शहर में छठ पूजा के अवसर पर भक्ति और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित