नासिक , अक्टूबर 19 -- छठ पूजा के लिए कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार जा रहे दो युवकों की शनिवार रात महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास गिर जाने से मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही इस गाड़ी के नासिक रोड स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुआ। स्टेशन प्रबंधक प्रकाश को चलती ट्रेन से तीन यात्रियों के जेल रोड हनुमान मंदिर के पास धाकले नगर इलाके में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने नासिक रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित