रांची, 21अक्टूबर (वार्ता) छठ पूजा का पर्व नजदीक आने के साथ ही रांची से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद कठिन हो गया है।
हटिया-पटना, वंदे भारत, जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। रेलवे प्रशासन ने छठ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन इनसे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करना संभव नहीं हो पा रहा है।
26 अक्टूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए लगभग आधा दर्जन ट्रेनें संचालित होंगी लेकिन इनमें भी टिकट की भारी कमी है। हटिया-पटना ट्रेन में स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग टिकट हैं, थर्ड एसी क्लास में 63 और टू एसी में 26। वहीं रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार में 58 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 टिकट वेटिंग में हैं। जनशताब्दी ट्रेन में टू एस क्लास के 200 और चेयरकार के 37 यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है।
रांची-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस में भी स्लीपर क्लास में 71, थर्ड एसी में 30 और टूएसी में 15 टिकट वेटिंग में हैं। रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में स्लीपर 57, थर्ड एसी 43, और टूएसी 10 टिकट वेटिंग में हैं। रांची-आरा ट्रेन में स्लीपर क्लास में 118 टिकट वेटिंग में हैं जबकि थर्ड एसी और टूएसी में टिकट नहीं मिल रहे हैं। राउरकेला-जयनगर ट्रेन में स्लीपर क्लास में 142 और थर्ड एसी में 87 टिकट वेटिंग में हैं। 25 अक्टूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के लिए 47 और थर्ड एसी के लिए 11 वेटिंग टिकट बची हैं।
टिकट न मिलने की वजह से कई यात्री अब बस या निजी वाहन से यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा, रांची-पटना के बीच उड़ने वाली फ्लाइट के किराये भी सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने हो गए हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। छठ पूजा के समय यात्रा की ये कठिनाइयां यात्रियों के सामने एक बड़ी चुनौती बन चुकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित