सोनीपत , अक्टूबर 16 -- हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त सुशील सारवान ने एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा के समय जल प्रदूषण को रोकने के लिए वो अपने स्तर पर कार्य कर, सभी औद्योगिक ईकाईयों से ये सुनिश्चित करवाएं कि वो अपना जल अपशिष्ट अपने क्षेत्र के ईटीपी में ड़ाले।

श्री सारवान ने यह भी कहा कि कोई भी औद्योगिक ईकाई अपने औद्योगिक अपशिष्ट को बाहर खुले में या ड्रेन में न डाले। ऐसा करते पाए जाने पर औद्योगिक ईकाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कार्यरत सभी एसटीपी व सीटीपी अपनी पूरी क्षमता पर कार्य करें।

हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने गुरुवार को छठ पूजा के समय होने वाले यमुना व अन्य जल स्रोत में प्रदूषण को रोकने के लिए संबंधित उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निदेश दिए।

मुख्य सचिव की बैठक उपरांत उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सोनीपत में यमुना व अन्य जल स्रोत में कम से कम बीओडी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। दीपावली से छह दीन बाद होने वाले इस त्यौहार मे आमजन को किसी भी तरह की प्रदूषण से संबंधित समस्या न हो।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशन पर संबंधित विभागों ने अब तक क्या कार्रवाई की उसकी रिपोर्ट ली। उन्होंने एचएसआईआईडीसी विभाग से औद्योगिक क्षेत्रो के प्रवेश व निकास द्वार पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, व औद्योगिक क्षेत्रों में टैंकरों के प्रवेश व निकास पर निगरानी की रिपोर्ट ली। उन्होंने ड्रेन नम्बर-6 से संबंधित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इसे छह भागों में बांट लें व प्रत्येक भाग पर बीओडी चैक किया जाए। हर भाग पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे यमुना व अन्य जल स्रोत पर प्रदूषण को रोका जा सके। सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाए, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नही जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित