पटना , अक्टूबर 24 -- राजधानी पटना में छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों पर छठव्रतियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिये व्यापक इंतज़ाम किये हैं।

इसके अलावा शहर के 45 पार्कों और 63 तालाबों में भी छठ पर्व मनाने की व्यवस्था की गई है।

पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे 102 प्रमुख घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ाम लगभग पूरे हो चुके हैं। भीड़- प्रबंधन के लिये निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशासनिक तैयारी अब अंतिम चरण में है।

किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ की 9 टीम (277 सदस्य) और एसडीआरएफ की 9 टीम (36 सदस्य) को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 444 गोताखोर, 323 नाव व नाविक तथा सिविल डिफेंस के 149 वॉलंटियर्स भी घाटों पर मुस्तैद रहेंगे।

गंगा और अन्य नदियों में रिवर पेट्रोलिंग की जायेगी, जबकि नावों के अवैध परिचालन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

छठव्रतियों की सुविधा के लिये पटना जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में अस्थायी व्यवस्थायें की हैं, जिनमें अस्थायी शौचालय- 552, अस्थायी यूरिनल - 450, नल- 185, पानी का टैंकर- 50, चापाकल- 37, सबमर्सिबल मोटर, नल इत्यादि- 20, अस्थायी चेंजिंग- 400, यात्री शेड - 13, नियंत्रण कक्ष- 112, सहायक नियंत्रण कक्ष- 13 और वाच टावर- 171 शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित