पटना , अक्टूबर 18 -- लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम की ओर से सभी घाटों पर तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये निगम की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। नगर आयुक्त यशपाल मीणा के नेतृत्व में सभी अंचल प्रशासक, अभियंता, कर्मी निरंतर स्थल पर कैम्प कर रहे हैं तथा यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण हों।

दानापुर क्षेत्र के जहाज घाट (बाटा के बगल में), रामजी चक स्कूल परिसर घाट, रामजी चक घाट, रामजी चक बाटा घाट , चयनपुर कोठी घाट और रामजी चक नहर घाट पर आवश्यक संरचनात्मक और जनसुविधा संबंधी कार्य पूर्णता की ओर हैं।इन घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर और प्रकाश व्यवस्था ( कूल लाइट टावर 61) की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में अर्घ्य अर्पण कर सकें।

सभी घाटों की सफाई, कीचड़ निकासी, और अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। घाटों तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी टॉयलेट, एवं पेयजल के लिए निगम नीर लगाए जा रहे हैं।नगर निगम के द्वारा घाटों पर लगातार छिड़काव एवं एंटी-लार्वा अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि मच्छरों का प्रकोप न बढ़े।नगर निगम की टीमें पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ तालमेल बनाकर कार्य कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है, जिससे भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता दोनों पर सतत नियंत्रण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित