हरिद्वार, अक्टूबर 28 -- त्तराखंड में हरिद्वार में छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मंगलवार सुबह पुलिस की तत्परता एक युवक की जान बचाने में वरदान साबित हुई।
सुबह लगभग 7 बजे रुड़की घाट पर बिहार के गोपालगंज निवासी 25 वर्षीय धनु सिंह पुत्र हरिमोहन मां गंगा को तैरकर पार करने के प्रयास में अचानक डूबने लगा। स्थिति गंभीर होती देख मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने तुरंत सतर्कता और फुर्ती का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित