पटना, नवंबर 09 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के बाद ऐसा लगता है प्रदेश की जनता को चौबीस घंटे बिजली के युग में ढिबरी और लालटेन की जरूरत नही है।

श्री चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव की 121 सीटों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लगभग 100 सीटें मिलने की उम्मीद है और ऐसा लगता है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद एनडीए एक बहुत बड़ी जीत और महागठबंधन बहुत बड़ी हार की तरह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार में लालटेन के बुझने का संकेत है और प्रदेश एलईडी युग में नए सपनों के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार लालू यादव के परिवार का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं जीत रहा है।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजना रंग ला रही है और महिलाएं अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में महिलाओं को रोजगार के लिए जो दस हजार भेजे गए थे, उनसे बहुत सी महिलाओं ने सिलाई मशीन और बकरी पालन के साथ छोटे दुकान खोलकर अपना रोजगार शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें आगे भी सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विपक्ष के उस अफवाह का खंडन किया, जिसमे कहा गया है को महिलाओं के खाते में भेजे गये पैसे सूद समेत वापस लिए जाएंगे।

श्री चौधरी ने समस्तीपुर में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्चियाँ बाहर फेंकी हुई मिलने के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई करेगा।

भाजपा नेता ने चुनाव के दौरान राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके घर में उनके नाना, दादी, पिता सभी प्रधानमंत्री रहे हैं और उनकी माता जी भी सत्ता के केंद्र में रही हैं, बावजूद इसके श्री गांधी इस तरह की बेबुनियाद बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं और अभी तक किसी भी मतदाता ने वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है।

श्री चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले बयान पर कहा कि कहीं भी बुलडोजर न्यायालय के आदेश पर चलाये जाते है और बिहार में भी और यदि कोई अपराध करेगा तो कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन सत्ता की भूख की वजह से है और उनका बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड समर्थन दे कर बिहार की जनता संदेश दे रही है कि चौबीस घंटे बिजली के युग में उसे ढिबरी और लालटेन की जरूरत नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित