रायपुर , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि जाे चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, वह सिर्फ बढ़त नहीं बल्कि "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आंधी और सुनामी" है।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, उनकी गारंटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने एनडीए को बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया है। लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जो प्रचंड जनादेश मिला है, वह राजनीति में प्रो-इंकम्बेंसी का बेहतरीन उदाहरण है। मोदी जी और एनडीए की नेतृत्व क्षमता को लेकर जो माहौल पूरे देश में बन रहा है, वह विकसित भारत की नींव रख रहा है।"उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ रही है कि बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली या हरियाणा जैसे राज्यों को आगे ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या राजग की सरकार का होना आवश्यक है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा, "बिहार में सुशासन की स्थापना और जंगल राज के अंत के सकारात्मक परिणाम राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नजर आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे।"कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए श्री चौधरी ने कहा, "कांग्रेस अब डूबती नाव बन चुकी है। जैसे डूबती नाव में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं, वैसे ही भगदड़ अब कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन में दिख रही है। जिसे महागठबंधन कहा गया था, जनता ने उसे 'महा-ठग बंधन' करार दिया है।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक एजेंडा और बेबुनियाद आरोप लेकर जनता के बीच जाती है लेकिन देश की जनता उन्हें हर जगह जवाब दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित