लखनऊ , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष पंकज चौधरी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी जाएंगे।
श्री चौधरी बुधवार को गाजीपुर के रास्ते सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे पहले वाराणसी जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वे काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों से आए पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। वह गुरुवार को काशी क्षेत्र के 16 संगठनात्मक जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों का मुख्य एजेंडा वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रणनीति तय करना होगा।
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे भेलूपुर स्थित जवाहरनगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय का दौरा करेंगे और वहां कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इसके बाद रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारी, सभी सात मोर्चों के अध्यक्ष तथा सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
श्री पटेल के अनुसार, इसके बाद पंकज चौधरी जगतपुर स्थित एक रिसॉर्ट में काशी क्षेत्र के 16 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे।
इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य तथा काशी क्षेत्र में निवास करने वाले राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित