अयोध्या , अक्टूबर 28 -- समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद ने 30 अक्टूबर को होने वाली ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा पथ का आज निरीक्षण किया और परिक्रमा पथ की दुर्दशा व प्रशासनिक तैयारियों से वह खिन्न दिखे।
परिक्रमा पथ के निरीक्षण के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रशासन आधी-अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा आयोजित करवा रहा है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे मौजूद हैं जिनमें बालू भरकर स्थिति छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कई हिस्सों में कटीले तार निकले हुए हैं, जिनसे श्रद्धालुओं के घायल होने का खतरा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित