उदयपुर , जनवरी 07 -- मध्यप्रदश के भोपाल में आयोजित हो रही 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बॉट प्रतियोगिता (जूनियर एवं सीनियर) के दूसरे दिन बुधवार को राजस्थान जूनियर मिक्स टीम ने दो हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष भगवान स्वरूप एवं सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि जूनियर मिक्स दाे हजार मीटर रेस में देश की करीब 12 श्रेष्ठ खिलाडियों से सुसज्जित टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां पर राजस्थान की जूनियर मिक्स टीम ने अपनी रेस 10 मिनट एवं 243 मिलि सेकेण्ड में पूरी करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
राजस्थान ड्रैगन बॉट चेयरमैन अजय अग्रवाल एवं संघ के महेश पिम्पलकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता जुनियर मिक्स टीम में राजस्थान की कनिष्का कुमावत, शगुन कुमावत, मनस्वी सुखवाल, नाईसा पानेरी, चार्वी कुमावत, काव्या सैनी, प्रनवी कुमावत, तेजस्वी जोशी, देवेन्द्र सिंह, कुलवर्धन सिंह शक्तावत, पार्थ सिंह चुण्डावत, सक्षम कुमावत, अनन्त सिंघवी, मानस सुखवाल खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की जूनियर और सीनियर टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुश्री तनिष्क पटवा को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित