कोटा , जनवरी 01 -- राजस्थान के कोटा में रेलवे प्रशासन ने चौथ माता के मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच से आठ जनवरी के दौरान कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ रेल सेवाओं को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर रेलसेवा पांच एवं आठ जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 12 बजकर 50 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 12 बजकर 52 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे छह जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर आठ जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जायेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर छह जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर आयेगी और नौ बजकर पांच मिनट पर प्रस्थान करेगी।
श्री जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस पांच एवं सात जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर रात नौ बजकर 40 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जायेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सात जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आयेगी और दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित