रांची , अक्टूबर 25 -- झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की उत्कृष्ट व्यवस्था, विश्वस्तरीय सुविधाओं और लोगों के गर्म जोशी स्वागत की दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों से आए खिलाड़ियों ने प्रशंसा की है।

इस चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में हिस्सा ले रहे नेपाल के सोम बहादुर ने कहा कि मुझे हमेशा से भारत पसंद है। हम भारतीय फिल्में देखते हैं और भारतीय क्रिकेट व बॉलीवुड सितारों को फॉलो करते हैं। यहां आना और इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है।"उनके साथी खिलाड़ी 5000 मीटर और 10,000 मीटर स्पर्धाओं में भाग लेने वाले सतोशी श्रेष्ठ ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि भारत पिछले कुछ वर्षों में खेलों में इतना अच्छा कर रहा है। हम यहां की संस्कृति को देखने और अपने देश का नाम रोशन करने आए हैं। यहां की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और माहौल बेहद प्रेरणादायक है।"श्रीलंका के योदासिंघेगे चामो, जिन्होंने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, दर्शकों के उत्साह से बेहद प्रभावित नज़र आए। उन्होंने कहा, "हम आमतौर पर खाली स्टेडियम में दौड़ने के आदी हैं, लेकिन यहां उद्घाटन दिवस पर माहौल बिल्कुल अलग था। दर्शकों की ऊर्जा और उत्साह अविश्वसनीय था, और इतने शानदार माहौल में जीत हासिल करना मेरे लिए बेहद खास रहा।"भारत के स्वर्ण पदक विजेता समरदीप गिल ने झारखंड सरकार और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में भारत में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जो खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे हमें अपने कैलेंडर को बेहतर तरीके से nतैयार करने में मदद मिलती है। यह चैम्पियनशिप भी विश्वस्तरीय स्तर की है।"भारत की 16 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता संजना सिंह ने भी आयोजन समिति द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं और खिलाड़ी-हितैषी वातावरण की सराहना की।

नेपाल, श्रीलंका और अन्य देशों से आए खिलाड़ियों ने कहा कि वे झारखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य का भरपूर आनंद ले रहे हैं और यहां से सुंदर यादें लेकर लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित