मुंबई , जनवरी 02 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक नये शिखर पर बंद हुआ।

बाजार में आज शुरू से ही तेजी रही। निफ्टी-50 सूचकांक 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊपर 26,328.55 अंक पर बंद हुआ जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। बीच कारोबार में यह 26,340 अंक तक मजबूत हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 573.41 अंक (0.67 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ जो इसका दूसरा उच्चतम बंद स्तर है। इससे पहले 26 सितंबर 2024 को यह 85,836.12 अंक पर बंद हुआ था।

चौतरफा लिवाली के बीच 01 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट-बीड़ी तथा अन्य तंबाकू उत्पादों पर उपकर, कर और आयात शुल्क बढ़ाने की अधिसूचना के बाद एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इसका शेयर आज 3.79 प्रतिशत टूट गया। गुरुवार को भी इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट रही थी।

मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बढ़त में रहे। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.94 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.72 प्रतिशत चढ़ा।

एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी रही। रियलिटी, धातु, ऑटो, वित्त, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों की कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही।

एनएसई में जिन 3,245 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2,245 के शेयरों में तेजी और 892 में गिरावट रही। अन्य 108 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित रहे।

सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य छह के लाल निशान में बंद हुए। एनटीपीसी का शेयर 4.67 प्रतिशत चढ़ा। ट्रेंट में 2.58 फीसदी की तेजी रही।

बजाज फाइनेंस का शेयर 1.90 प्रतिशत , पावरग्रिड का 1.57, भारतीय स्टेट बैंक का 1.49, मारुति सुजुकी का 1.47, बीईएल का 1.36, आईसीआईसीआई बैंक का 1.29, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.11, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनीलिवर दोनों के 1.07, और एचडीएफसी बैंक का 1.05 प्रतिशत चढ़ा। एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और सनफार्मा में भी तेजी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित