मनेन्द्रगढ़ , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे ने विकासखण्ड खड़गवां स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के चौकीदार संग्राम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई 27 अक्टूबर की रात आबादी क्षेत्र की सड़क पर कार के बोनट पर केक काटने और पटाखे फोड़ने की घटना में उनकी संलिप्तता के आधार पर की गई है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें संग्राम गुप्ता को कुछ अन्य युवकों के साथ सार्वजनिक स्थान पर पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच कराई गई। विद्यालय प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान चौकीदार संग्राम गुप्ता के रूप में की है।

जांच में पाया गया कि संग्राम गुप्ता का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 तथा प्रदूषण संबंधी कानूनों का उल्लंघन है। साथ ही, यह माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश का भी उल्लंघन माना गया है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर प्रदूषणकारी और अनुशासनहीन व्यवहार से बचने के निर्देश दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित