भीलवाड़ा , जनवरी 21 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े चोर एक सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के पास ही निवासरत प्रभूलाल सुवालका आज दोपहर घर पर अकेले थे। करीब दो बजे वह अपनी साइकिल में हवा भराने के लिए पास की एक दुकान पर गए थे। रास्ते में कुछ परिचितों से बातचीत के दौरान उन्हें करीब 45 मिनट का समय लग गया। जब वह लौटे तो घर का मुख्य ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

पीड़ित प्रभूलाल ने बताया कि चोरों ने अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर कपड़ों के नीचे छिपाकर रखी गई ढाई लाख रुपये की नकदी पार कर दी। इसके अलावा, करीब तीन तोला सोना और करीब 800 ग्राम चांदी के जेवरात भी चोर समेट ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित