भरतपुर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब ढाई बजे चोरों ने ज्वैलरी की एक दुकान का ताला तोड़कर 22 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चुरा लिये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरों ने नगर तिराहा स्थित सुभाष चंद की ज्वैलरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया। चोर ने दुकान के अंदर घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे। पीड़ित ज्वैलर के अनुसार चोर उनकी दुकान की तिजोरी से आठ किलोग्राम चांदी की पायल, साढ़े चार किलोग्राम पक्की चांदी, 25 ग्राम सोना, जिसमें 10-10 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां, 150 ग्राम चांदी की अंगूठियों का डिब्बा, 90 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गये।

पुलिस ने बताया कि चोरों ने करीब साढ़े 22 लाख रुपये का सोना-चांदी चुरा लिया। चोरों ने दुकान के आगे स्थित कान्हा ज्वैलर्स की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को भी काट दिया। साथ ही शटर तोड़कर उसमें भी चोरी की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित