बहराइच , अक्टूबर 26 -- त्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली।
पुलिस ने बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के लौकिहा ग्राम पंचायत के बंधनसिंह पुरवा गांव निवासी जयपाल सिंह घर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर छत के रास्ते नीचे उतरे और पीछे का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी का लॉकर और छह बक्सों के ताले तोड़कर करीब पांच हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
जयपाल सिंह के अनुसार, चोरी गए सामान में 19 जोड़ी बिछिया, आठ जोड़ी पायल, चार मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमकी, तीन करधन, एक जोड़ी झाला, चार अंगूठी, दो नथिया, दो नाक की कील, एक जोड़ी चांदी का कड़ा, दो जोड़ी पायजेब और करीब 20 साड़ियां शामिल हैं। सुबह करीब छह बजे परिजनों को घटना की जानकारी हुई। खाली बक्से घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में पड़े मिले।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।
खैरीघाट थाना के प्रभारी राशिद अली खान ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार,खैरीघाट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित