भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में करौली के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के ऐदलपुर गांव में गुरुवार रात एक रिहायशी मकान में हुई करीब एक करोड़ रुपये की चोरी की वारदात का अब तक सुराग नहीं लगने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार को बड़ी संख्या में लोगो ने एकत्रित होकर चोरी की वारदात का खुलासा नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

विजय सिंह मीणा के घर मे हुई इस चोरी की वारदात में अज्ञात चोर तिजोरी और अलमारियों से 22 लाख से अधिक की नकदी, पांच लाख रुपए के नए नोटों की गड्डियां, आठ किलो चांदी के जेवरात और 32 तोला सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर गए।

चोरी हुई यह नकदी एवं आभूषण पीड़ित के भाई की बेटी की 20 फरवरी को होने वाली शादी के लिए रखी गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित