हरिद्वार , नवम्बर 13 -- उत्तराखंड के हरिद्वार मं सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को गुरुवार को पकड़ने में सफलता हासिल की और आरोपियों के कब्जे से आला नकब सहित आई10 कार बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच अभियान के दौरान थाना सिडकुल पुलिस ने यह कार्रवाई की। जिसके तहत पुलिस टीम ने हरियाणा नबंर की एक संदिग्ध आई10 कार को रोका। पूछताछ में सामने आया कि कार सवार युवक क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को हथौड़ा, छैनी, प्लास और पेचकस जैसे औजार बरामद हुए, जिन्हें चोरी की वारदात में इस्तेमाल करने की तैयारी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अंशुमान निवासी जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), शुभम चौधरी निवासी उधमसिंहनगर जिला,आदर्श निवासी रोहतास (बिहार) और रिजवान निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित