मुरैना , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में एक चाेर 'मास्टर की' लगा कर एक सुनसान गली से मोटरबाइक लेकर फरार हो गया।

मुरैना पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना स्थित पूर्व संसदीय सचिव स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा गली से एक बाइक चोर मात्र तेईस सेकंड में बाइक चौरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना कल देर रात की है। एक चोर गली में आया, आसपास देखा, जब उसे कोई दिखाई नहीं दिया तो बाइक में मास्टर चाबी लगाई और मात्र 23 सेकंड में बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित