धार , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में 8 दिन पहले दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपियों से एक लाख दस हजार रुपये नगद, करीब तीन लाख रुपये का चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।

दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि नया बाजार निवासी राजेश पिता सागरमल मंडलेचा की इमली घेरिया क्षेत्र स्थित दुकान से 9 नवंबर की रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर प्याज के कण की 11 पेटियां चोरी कर ले गए थे। मामले में अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर, विजय डावर के निर्देश और सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना स्थल से पुलिस ने लोहे की एक टामी और तीन साड़ियों के टुकड़े बरामद कर सायबर टीम की मदद से जांच आगे बढ़ाई।

पुलिस ने आरोपी अनिल पिता कैलाश चौहान, यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत, जितेंद्र पिता वरदीचंद मालवीय (तीनों निवासी ग्राम खिलेड़ी) और भेरूलाल पिता रामलाल गामड़ निवासी ग्राम बामंदा खुर्द को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि रैकी करने के बाद वे बलेनो कार से दसई पहुंचे और चोरी को अंजाम दिया। चोरी किए गए प्याज के कण बेचकर उन्होंने 1 लाख 10 हजार रुपये हासिल किए।

पुलिस ने आरोपियों से बेचे गए प्याज के कणों के 1 लाख 10 हजार रुपये, शेष 55 किलो प्याज के कण (कीमत करीब 3 लाख 2 हजार 500 रुपये) और घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएम 4588 (कीमत करीब 5 लाख रुपये) जब्त की है। घटना में शामिल आरोपी करण पिता राजेश निवासी ग्राम टीमरीपाड़ा थाना राजगढ़ फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा की टीम के प्रधान आरक्षक मन्नुसिंह भूरिया, भारतसिंह बामनिया, आरक्षक मेहरबान सिंह, रमेश, महिला आरक्षक मंजू देवदा, सायबर सेल के आरक्षक प्रशांत, तथा सैनिक भेरूलाल पाटीदार और महेश सीरवी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित