अलवर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में भिवाड़ी खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चोरी का आरोपी पुलिस की चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी देते हुए थानाधिकारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया कि असगर (29) को चोरी के आरोप में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। आज दोपहर करीब एक बजे न्यायालय में पेशी के लिए उसे पुलिस वाहन में तिजारा ले जाया जा रहा था। पुलिस दल के साथ आरोपी गाड़ी के पिछले हिस्से में बैठा था। जैसे ही वाहन टपूकड़ा क्षेत्र में पहुंचा, आरोपी अचानक ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दरवाजा खोला और तेज रफ्तार गाड़ी से कूद गया। वह आसपास के खेतों की ओर भागा, जहां से उसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की फरारी की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। तुरंत टपूकड़ा, खुशखेड़ा, तिजारा सहित आसपास के थानों की पुलिस को उसकी तलाश में लगा दिया है। सादा वर्दी में जवान टपूकड़ा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं। पूरे जिले में जांच चौकियाें पर सघन जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित