वेलिंगटन , दिसंबर 22 -- व्हाइट फर्न्स की ओपनर सूज़ी बेट्स पिछले महीने लगी चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के घरेलू सीजन के बाकी मैचों और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट के अनुसार, बेट्स को हैलिबर्टन जॉनस्टोन शील्ड मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी, बाद में स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला। मेडिकल सलाह के अनुसार, उन्हें ठीक होने में लगभग तीन महीने लगेंगे, जिससे वह ओटागो के बाकी घरेलू मैचों, जिसमें सुपर स्मैश भी शामिल है, से बाहर हो गई हैं।
इस झटके का मतलब यह भी है कि अनुभवी ओपनर न्यूज़ीलैंड की ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगी, जो 25 फरवरी को हैमिल्टन में शुरू होने वाली है।
चोट के बावजूद, बेट्स अपनी वापसी को लेकर आशावादी हैं और मार्च में न्यूज़ीलैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वापसी का लक्ष्य बना रही हैं, जहां व्हाइट फर्न्स टी20 और वनडे दोनों सीरीज खेलने वाली हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित