नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- गत चैंपियन जैनिक सिनर शंघाई मास्टर्स 2025 के तीसरे दौर के मैच में नीदरलैंड के टैलोन ग्रीक्सपूर के खिलाफ गंभीर ऐंठन के कारण चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
इटली के स्टार जैनिक सिनर कल शंघाई मास्टर्स 2025 में डचमैन टैलोन ग्रीक्सपूर के खिलाफ कड़े मुकाबले में गंभीर ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। जिस समय सिनर चोटिल होकर मुकाबले से हटे उस समय ग्रीकस्पूर 6-7 (3), 7-5, 3-2 से आगे चल रहे थे।
शुरुआती सेट बराबरी का था, जहां ग्रीक्सपूर की तेज सर्विस ने इतालवी खिलाड़ी के लिए हर तरह की मुश्किलें खड़ी कर दीं। कोई भी ब्रेक पॉइंट हासिल नहीं कर सका, जिससे पहला सेट टाईब्रेकर में चला गया और सिनर ने बढ़त हासिल कर ली और गर्मी और उमस भरे मौसम में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट की शुरुआत में सिनर पहली बार ग्रीक्सपूर की सर्विस तोड़ने के बेहद करीब पहुँच गए थे, लेकिन डच खिलाड़ी ने संयम बनाए रखा और मुकाबला कड़ा बनाए रखा। आठवें गेम में डबल फॉल्ट के कारण ग्रीक्सपूर की सर्विस लगभग गिर गई थी, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं, लेकिन उन्होंने तीन ब्रेक पॉइंट बचाकर मुकाबले में बने रहने में कामयाबी हासिल की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित