नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत ने चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को निर्धारित थी, लेकिन कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद जज ने स्वयं को इस केस से अलग करने का फैसला किया है।

चैतन्यानंद दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में निदेशक के पद पर कार्यरत था। उस पर गंभीर आरोप हैं कि उसने छात्राओं को परीक्षा में फेल करने और उनके भविष्य को बर्बाद करने की धमकी देकर उनका यौन शोषण किया। संस्थान की 17 से अधिक छात्राओं ने चैतन्यानंद पर जबरन यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित