नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पूर्व प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका को सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया है।

इससे पहले गुरुवार को न्यायाधीश अतुल अहलावत ने चैतन्यानंद की जमानत याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। चैतन्यानंद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और उन्होंने अपनी जमानत के लिए अर्जी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित