तिरुवनंतपुरम , नवंबर 06 -- अखिल भारतीयस कार्यसमिति के सदस्य रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को सबरीमाला सोना चोरी के अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की उच्च न्यायालय की टिप्पणी को बेहद गंभीर बताते हुए अदालत की निगरानी में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जाँच की माँग की।
श्री चेन्निथला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सत्ता में बैठे लोगों को बचाने के इरादे से सबरीमाला मंदिर से करोड़ों रुपये के सोने की चोरी की केवल सतही और चुनिंदा जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना के दौरान पद पर रहे सभी पूर्व देवस्वोम बोर्ड अध्यक्षों, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता को जाँच के दायरे में लाया जाना चाहिए।
केरल विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता ने कहा कि इस दौरान तीन देवस्वोम मंत्री प्रभारी थे। उनकी भूमिकाओं की भी गहन जाँच होनी चाहिए। उन्होंने इस घटना को कल्पना से परे बताते हुए कहा कि जिस तरह से मंदिर से सोना निकाला गया, वह किसी फिल्म की कहानी जैसा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित