चेन्नई , नवंबर 03 -- तमिलनाडु में हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) ने यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.80 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम कर मलेशिया के कुआलालंपुर से आए पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं और ये सभी एक ही उड़ान में यात्रा कर रहे थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक एआईयू अधिकारियों ने प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर कुआलालंपुर से आयी एक महिला यात्री को रोका। जांच करने पर उसके पास से 24 कैरेट शुद्धता की पांच कटी हुई सोने की छड़ें जिन पर विदेशी चिह्न लगा था बरामद की गयी। इन छड़ों का वजन 2,460 ग्राम और इसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

विज्ञप्ति के अनुसार यात्री से पूछताछ में एक कार्यप्रणाली का पता चला जिसके तहत चार अन्य नियमित यात्रियों ने बढ़ती सीमा शुल्क जाँच के डर से पहली पकड़ी गई महिला यात्री से उनकी ओर से सोना छुपाकर तस्करी करने को कहा था। इसके बाद इसी उड़ान में यात्रा कर रही दो महिलाओं सहित अन्य तीन और यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और सभी पाँच यात्रियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित