चेन्नई , नवंबर 17 -- तमिलनाडु के चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) के अधिकारियों ने बैंकॉक से आई एक महिला यात्री से 1.01 करोड़ रुपये मूल्य का 2,910 किलोग्राम गांजा/मारिजुआना जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
सोमवार को जारी एक पीआईबी विज्ञप्ति में कहा गया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एआईयू अधिकारियों ने भारतीय महिला यात्री को रोका, जो श्रीलंकाई एयरलाइंस की उड़ान से बैंकॉक से कोलंबो होते हुए यहां पहुंची थी।
इसमें कहा गया कि उसके चेक-इन सामान की जांच करने पर 2.910 किलोग्राम गांजा/मारिजुआना बरामद हुआ, जो एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट में एक पैकेट में छुपाकर रखा गया था। इसके अलावा एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट में तीन काले रंग के टेप लगे पैकेज भी बरामद हुए।
ज़ब्त किए गए सामान की अवैध बाज़ार में कीमत 1.01 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रतिबंधित सामान ज़ब्त कर लिया गया और महिला को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित