चेन्नई , दिसंबर 04 -- भारतीय नौसेना के जवानों ने गुरुवार को यहां विजय युद्ध स्मारक पर धूमधाम से नौसेना दिवस मनाया।

इस मौके पर, देश की खातिर जान न्योछावर करने वाले सशस्त्र बलों के जांबाजों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक पुष्पांजलि समारोह आयोजन किया गया। दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरि और तमिलनाडु एवं पुड्डुचेरी क्षेत्र के फ्लैग अफसर रियर एडमिरल सतीश शेनाई ने इस समारोह का नेतृत्व किया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस समारोह में वरिष्ठ अफसर, सेवानिवृत्त अधिकारी, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट, स्कूली बच्चे और भारतीय नौसेना, सेना, वायुसेना तथा तटरक्षक दल के के जवान और उनके परिवार शामिल हुए।

उल्लेखनीय है नौसेना दिवस 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना नेवी की जीत की याद में मनाया जाता है। यह भारतीय नौसेना के जवानों की सेवा और बलिदान को उजाकर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित