प्राग , अक्टूबर 05 -- चेक गणराज्य में पूर्व प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस के नेतृत्व वाली विपक्षी एएनओ पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है।

शनिवार को जारी मतगणना के आधिकारिक परिणामों में उनकी पार्टी की जीत हुयी है। विपक्षी एएनओ को चुनाव में 99 प्रतिशत से अधिक मतदान क्षेत्रों से 34.5 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सत्तारूढ़ मध्य-दक्षिणपंथी एसपीओएलयू गठबंधन 23.3 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है।

श्री बाबिस ने चुनाव परिणाम को अपने राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा क्षण बताया। उन्होंने कहा "हम बेहद खुश हैं और मतदान करने आये सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं।" उन्होंने दावा किया कि एएनओ ने ऐतिहासिक परिणाम हासिल किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित